सिद्धार्थ, अगस्त 29 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। ब्लैक स्पाट को चिन्हित कर साइन बोर्ड, गति सीमा का बोर्ड लगाने के साथ ही संकेतक बोर्ड की साफ-सफाई कराने में किसी भी स्तर पर शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। सभी वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाने के आदेश का अनुपालन कराएं। एनएच व अधिक चलने वाली सड़कों के किनारे के विद्यालयों में यातायात के बारे में लोगों को जागरूक के लिए अभियान चलाएं। ये बातें जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने कही। वह गुरुवार को कलक्ट्रेट के सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने विद्यालय के वाहनो के फिटनेस की जांच कराने का निर्देश दिया तथा यह भी निर्देश दिया कि बिना पंजीकरण कोई भी वाहन नहीं चलना चाहिए। इसके साथ ही बिना फिटनेस वाहन नहीं चलना चाहिए। बिना फिटनेस की बसों को बंद करने का निर्द...