बरेली, अप्रैल 26 -- आगरा की ब्लैक लिस्ट फर्म ने सवा पांच करोड़ के टेंडर ही नहीं लिए बल्कि नगर निगम के करीब 12 टेंडर प्रक्रिया में भाग भी लिया था। कुछ जगहों पर फर्म का चयन तक कर लिया गया। पोल खुली तो अब सभी फाइलें खंगाली जा रही हैं। मेसर्स परमार कंस्ट्रक्शन फर्म को नगर निगम द्वारा दिए गए 5.28 करोड़ का टेंडर देने का मामला तूल पकड़ लिया है। ब्लैक लिस्ट कंपनी को टेंडर देने पर मेयर से लेकर नगरायुक्त ने गहरी नाराजगी जताते हुए अधिकारियों से आख्या मांगी है। इसके बाद कई अधिकारियों निर्माण विभाग के इंजीनियर घिरते दिख रहे हैं। मिलीभगत करके फर्म ने एक दर्जन से अधिक काम नगर निगम से लेने के लिए टेंडर डाले। कुछ काम मंजूर तक हो गए। अब इन कामों की सूची नगर निगम अधिकारी बना रहे हैं। फर्म और उनसे जुड़े पार्टनरों को किन-किन फर्म के नाम से टेंडर दिए गए इसकी ज...