बलिया, जून 11 -- बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा के वार्ड नम्बर एक में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में नगर पंचायत चेयरमैन सुनील कुमार सिंह ने 19 लाख की लागत से बनने वाली पिच सड़क का शुभारम्भ वार्ड निवासी कविता मिश्रा के साथ मिलकर किया। विधि-विधान से पूजा कर इसकी शुरुआत हुई। चेयरमैन सिंह ने बताया कि वार्ड नम्बर एक से वार्ड नम्बर 12 को जोड़ने वाली 19 लाख 50 हजार से 330 मीटर सेमी चौड़ी और 408 मीटर लंबी सड़क का निर्माण होगा। शिवरात्रि पोखरा स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर एक से स्व. बरमेश्वर तिवारी के डेरा तक की सड़क के लिए वर्ष 2022 में ही नगर पंचायत प्रशासक कार्यकाल के दौरान टेंडर निकाला गया था। ठेकदार की लापरवाही व उदासीनता के चलते निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका था। रसड़ा के सम्बंधित ठेकेदार को कई बार नगर पंचायत की ओर से नोटिस दी गई लेकिन...