कौशाम्बी, मई 31 -- बीएसए पर विभिन्न मदों में 89 लाख रुपये से अधिक की खरीदारी में अनियमितता के आरोप की जांच शुरू होते ही विभाग में खलबली मच गई है। इसी बीच एक और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है, बीएसए कार्यालय के लिए खरीदे गए कंप्यूटर ब्लैक लिस्टेड फर्म से लिए गए थे। ये मामला बीएसए के गले की फांस बन सकता है। वर्ष 2023-24 में बीएसए कार्यालय की ओर से लगभग 89 लाख रुपये से अधिक रुपये की खरीदारी की गई थी। 22 प्रकार की खरीदारी हुई थी। खरीदारी में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरने का आरोप लगा है। चायल के मनौरी निवासी धर्मेंद्र कुमार पुत्र रामकैलाश ने मुख्यमंत्री कार्यालय को हलफनामा भेजकर शिकायत की थी। इसके बाद महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने डीएम से पूरे मामले की जांच रिपोर्ट मांगी है। खरीदारी में एक तथ्य सबसे ज्यादा चौंकाने वाला है। शिकायतकर्ता ...