महोबा, जून 14 -- महोबा, संवाददाता। गरीबों के लिए पक्का मकान मुहैया कराने के लिए संचालित आवास योजना पर कर्मचारियों पर सांठ गांठ कर अपात्रों को लाभ देने की शिकायत भाजपा नेता के द्वारा जिलाधिकारी से की गई है। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच के निर्देश दिए है। लंबे समय से आवास योजना में मनमानी की शिकायत की जा रही है। अब भाजपा नेता नरेंद्र मिश्रा ने जिलाधिकारी गजल भारद्वाज को दिए शिकायती पत्र में बताया कि पुलिस लाइन के पास एक प्राइवेट मकान में पहुंचनें पर पता चला कि ब्लैक लिस्टेड कंपनी के कर्मचारी आवास के नाम पर सर्वे आदि कर वसूली करने का काम कर रहे है। सरकार ने नए डीपीआर के जरिए आवास मुहैया कराने के निर्देश दिए गए है मगर कर्मचारियों के द्वारा मनमानी की जा रही है। इनके पास से आवास टू की फाइलें सहित अधिकारियों की मोहर आदि मिली। इन कर्मचार...