नई दिल्ली, मई 30 -- ज्यादातर महिलाएं काले रंग की दीवानी होती हैं, उन्हें ब्लैक सूट से लेकर ब्लैक टॉप, ब्लैक ड्रेस सभी बेहद पसंद होते हैं। परंतु गर्मी में काले कपड़े पहनना थोड़ा अनकंफरटेबल हो सकता है, लेकिन Amazon पर मौजूद काले कुर्ते के इन विकल्पों के माध्यम से आप गर्मी में भी काला रंग पहन सकती हैं। जी हां, आज हम आप सभी के लिए लेकर आए हैं, कॉटन और रेयान जैसी फैब्रिक के आरामदायक कुर्ते जिनकी फैब्रिक आरामदायक और हवादार है। जिससे आपको काला रंग पहनने पर भी इतनी गर्मी महसूस नहीं होगी और आप बेफिक्र होकर अपना स्टाइल फ्लांट कर सकती हैं। Arayna की इस कुर्ता सेट को खासकर काला रंग पसंद करने वाली महिलाओं के लिए तैयार किया गया है। इसकी प्योर कॉटन फैब्रिक बेहद हल्की और मुलायम है, जो शरीर पर आरामदायक महसूस होती है। इस कुर्ता सेट के साथ आपको प्लाजो पैंट ...