नई दिल्ली, अप्रैल 8 -- दुनिया भर के शेयर बाजारों के लिए सोमवार ब्लैक मंडे साबित हुआ था। शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांक और तेल की कीमतों में भारी गिरावट आई थी। हालांकि, ट्रंप ने सोमवार को फिर कहा कि वह टैरिफ लागू करने से रुकने वाले नहीं हैं। इस बीच अच्छी खबर जापान से आ रही है। एपी के मुताबिक टोक्यो का निक्केई इंडेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में लगभग 6% चढ़ गया, जबकि सोमवार को यह 7.8% गिरा था।एशियन मार्केट में लौटी रौनक निक्केई 225 इंडेक्स 5.81% (1,809.92 अंक) बढ़कर 32,946.50 पर पहुंच गया, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स 6.20% (141.82 अंक) की बढ़त के साथ 2,430.48 पर कारोबार कर रहा था। कोरिया का कोस्पी इंडेक्स भी लगभग 2% ऊपर था। यह भी पढ़ें- शेयर मार्केट में ब्लैक मंडे, 2226 अंक की गिरावट के साथ सेंसेक्स हुआ बंदवॉल स्ट्रीट का कैसा रहा हाल अमेरिकी शे...