सीतामढ़ी, दिसम्बर 15 -- सीतामढ़ी। सीतामढ़ी ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में सोमवार को जिला मुख्यालय डुमरा स्थित जानकी स्टेडियम मैदान में सम्मान समारोह आयोजित की गई। इसमें इस वर्ष ताइक्वांडो की ब्लैक बेल्ट की परीक्षा पास करने वाले सभी खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। मौके पर ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार ने खिलाडियों को बेल्ट पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के सभी सीनियर खिलाडी गुलाम सर्वर, शशि झा ,मोहम्मद आजम,मोहम्मद आजम खां, दीपक कुमार, प्रमोद कुमार, सुबोध कुमार व राष्ट्रीय पदकधारी खिलाड़ी मौजूद थे। ब्लैक बेल्ट की परीक्षा पास करने वाले खिलाडिंयो में शानवी राज सेकंड डन ब्लैक बेल्ट, फरहा खातून, शिव कुमार, सम्राट आशुतोष राणा, दिव्याशु ,अनुराग कुमार, अविनाश कुमार सक्सेना ने ब्लैक बेल्ट परीक्षा पास कर नाम रौशन किया है। त...