मुरादाबाद, मई 13 -- इन दिनों ब्लैक बग का प्रकोप गन्ने में ज्यादा है। उप गन्ना आयुक्त सरदार हरपाल सिंह किसानों को इसके लिए विभाग की ओर से सावधान कर रहे हैं। गन्ना शोध संस्थान के वैज्ञानिकों के अनुसार किसानो को टिप्स दिए जा रहे हैं। ब्लैक बग अथवा काला चिटका एक चूसक की तरह गन्ने की फसल को चौपट करता है। अधिक तापमान होने पर इस कीट के नष्ट होने की संभावना रहती है। रोग के प्रभाव से गन्ने की पत्तियां पीली पड़ जातीं और नुकसान करतीं हैं। गन्ने के पौधे के स्थान पर इसका प्रकोप पैड़ी में ज्यादा देखने में सामने आता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...