नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- Black Friday Scam: अगर आप इस ब्लैक फ्राइडे सेल में सस्ता iPhone या आधी कीमत वाली स्मार्टवॉच ढूंढ रहे हैं, तो आप खरीदारी करने से पहले दो बार जरूर सोचिएगा। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ब्लैक फ्राइडे सेल स्कैम धड़ल्ले से चल रहा है। इंटरनेट पर फर्जी वेबसाइट्स की बाढ़ आ गई है और साइबर क्रिमिनल्स इस शॉपिंग सीजन में लोगों का फायदा उठाने के लिए तैयार बैठे हैं। क्लाउडएसईके (CloudSEK) नाम की एक साइबर सिक्योरिटी फर्म ने 2000 से ज्यादा नकली, हॉलिडे-थीम वाले ऑनलाइन स्टोर का पता लगाने के बाद एक सख्त चेतावनी जारी की, जो Amazon, Samsung, Apple और Jo Malone जैसे टॉप रिटेल ब्रांड्स की नकल कर रहे थे। इनका मकसद सिर्फ एक था, सस्ते दामों पर सामान खरीदने के लिए उत्सुक खरीदारों से पर्सनल डेटा और पेमेंट की जानकारी चुराना।ब्लैक फ्राइडे स...