मुरादाबाद, दिसम्बर 5 -- मुरादाबाद। डोनाल्ड ट्रंप का भारी भरकम टैरिफ लगे होने के बीच ब्लैक फ्राइडे से अमेरिका में शुरू हुई क्रिसमस की सेल में मुरादाबाद के हस्तशिल्प उत्पादों की अच्छी खरीदारी होने की उम्मीदें लगा रहे निर्यातकों को इसके शुरुआती रुझान का झटका लगा है। अमेरिका में ब्लैक फ्राइडे वीक के दौरान चीन के उत्पादों की खरीदारी अधिक होने का पता चलने से मुरादाबाद के निर्यातकों में मायूसी की लहर दौड़ी है। हालांकि, कुछ निर्यातक अमेरिका में विशेष सेल क्रिसमस से ऐन पहले तक लगातार चलते रहने का हवाला देकर अब भी मुरादाबाद के हस्तशिल्प उत्पादों की खरीदारी बढ़ने की उम्मीद बांध रहे हैं। मुरादाबाद में दि हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के सचिव सतपाल ने बताया कि ट्रंप का टैरिफ भारत पर पचास फीसदी और चीन पर तीस फीसदी लगा हुआ है। जिसका असर वहां पिछल...