संभल, दिसम्बर 1 -- मॉडल पब्लिक लॉ कॉलेज के ग्राउंड पर चल रहे एसपीएस क्रिकेट कप का दूसरा सेमीफाइनल ब्लैक पैंथर और सीएसके के बीच खेला गया । इसमें बैंक ब्लैक पैंथर सीएसटी को हराकर फाइनल में पहुंच गई। ब्लैक पैंथर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके की टीम ने 20 ओवर में 210 रन ही बनाकर आल आऊट हो गई। जिसमें बल्लेबाज कुशल यादव ने 82 अभि अग्रवाल ने 52 रनों का योगदान दिया ब्लैक पैंथर के गेंदबाज विशाल ने 3 और सत्यम संगू ने 4 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लैक पैंथर की टीम ने 18.04 ओवर में 214 रन बना कर मैच जीतकर फाइनल में जगह पक्की कर ली। दिव्यांश राजपूत ने 84 और कासिम ने 35 और सूर्य 18 रनों का योगदान दिया। सीएसके की ओर से गेंदबाजी करते हुए गोल्डी ने 2 और शिवम 1 विकेट लिए। मैन ऑफ दी मैच द...