सोनभद्र, जून 27 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा फुटबॉल प्रीमियर लीग के शुक्रवार को खेले गये रोमांचक मुकाबले में वॉरियर्स और ब्लैक ड्रैगन्स की टीमों ने शानदार खेल दिखाया। दोनों ही टीम मैच के शुरुआत से एक दूसरे के ऊपर आक्रमण करती रही और मैच के 26 वे मिनट में ब्लैक ड्रैगन्स के तरफ से महेंद्र दिग्गी के द्वारा शानदार गोल कर के अपनी टीम को बढ़त दिला दी। मध्यांतर तक ब्लैक ड्रैगन्स की टीम बढ़त बनाई रही उसी के जवाबी करवाही में वॉरियर्स की टीम ने बहुत प्रयास किया मैच के अंत तक ब्लैक ड्रैगन्स की टीम ने एक गोल की बढ़त को बनाए रखी और मैच जीत कर अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है मैच के मुख्य निर्णायक की भूमिका में माधवेंद्र सिंह एवं उनके सहयोगी भूमिका में विनोद यादव एवं अनिल थापा रहे फोर्थ ऑफिशियल की भूमिका में एस एन विश्वकर्मा रहे और मैच का लाइव प्र...