नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- फैशन की दुनिया में कृति सेनन हमेशा अपने एलिगेंट, मॉडर्न और क्लासी अंदाज से सबका ध्यान खींच लेती हैं। एक्ट्रेस का हालिया ब्लैक-गोल्ड एथनिक लुक भी कुछ ऐसा ही है जिसमें पारंपरिक ब्रोकेड आर्ट को मॉडर्न सिल्हूट के साथ खूबसूरती से मिलाया गया है। इस लुक में कृति ने मिनिमल मेकअप, स्टेटमेंट ज्वेलरी और स्ट्रक्चर्ड आउटफिट के जरिए एक ऐसा फ्यूजन स्टाइल पेश किया है जो फेस्टिव, वेडिंग और हाई-फैशन इवेंट्स- सभी के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन बन सकता है। उनकी पूरी स्टाइलिंग में शालीनता और बोल्डनेस का संतुलन दिखाई देता है जो उनके व्यक्तित्व और आत्मविश्वास को और भी निखार देता है। यहां जानें उनके आउटफिट और लुक की खास बातें-ब्लैक-गोल्ड कुर्ता सेट कृति ने ब्लैक कुर्ता सेट पहना जिसमें गोल्ड-सिल्वर ब्रोकेड पैटर्न बेहद रिच और रॉयल टच देता है। कु...