एटा, जनवरी 23 -- उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम श्रृंखला में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जन्म दिवस पर जवाहरपुर तापीय परियोजना मलावन में ब्लैक आउट एवं मॉक ड्रिल हुई। इस अभ्यास का उद्देश्य आपातकालीन एवं युद्ध जैसी परिस्थितियों में त्वरित, समन्वित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना रहा। कार्यक्रम में डीएम प्रेम रंजन सिंह, एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने मॉक ड्रिल का अवलोकन करते हुए विभागों को आपसी तालमेल के साथ कार्य करने, समय-समय पर इस प्रकार के अभ्यास आयोजित करने के निर्देश दिए। मॉक ड्रिल के दौरान आपदा प्रहरी, राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा कोर वॉलिंटियर्स, फायर सेफ्टी के जवान, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों को युद्धकालीन ब्लैक आउट, आपदा प्रबंधन, राहत एवं बचाव कार्यों से संबंधित व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान एडीएम लालता प्रसाद ...