एटा, जनवरी 16 -- नागरिक सुरक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर उत्तर प्रदेश दिवस 2026 के तहत नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस 23 जनवरी को जनपद में ब्लैक आउट मॉक ड्रिल प्रस्तावित है। मॉक ड्रिल की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को पुलिस लाइन में पुलिस, आपदा मित्र, कांस्टेबल को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। डीएम प्रेमरंजन सिंह के निर्देश पर प्रशिक्षण सत्र का आयोजन अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्यप्रकाश के मार्गदर्शन में अपर उप जिलाधिकारी अनवर राशिद फारुकी की मौजूदगी में हुआ। प्रशिक्षण में 108 नागरिक सुरक्षा कोर स्वयंसेवक, 49आपदा मित्र एवं 350 प्रशिक्षु कांस्टेबल सहित 500 से अधिक प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। अपर उप जिलाधिकारी अनवर राशिद फारुकी ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों युद्ध, ब्लैक आउट एवं अन्य...