गोरखपुर, जनवरी 21 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि नेताजी की जयंती पर ब्लैकआउट एवं एयर रेड मॉकड्रिल दिग्विजय नाथ पार्क, निकट एनेक्सी भवन, नौकायन रोड पर होगा। इस दौरान गोरखपुर नगर क्षेत्र में ब्लैक आउट 23 जनवरी को शाम 6.00 बजे से 06.30 बजे तक (आवश्ययक सेवाओं के भीतर की व्यवस्थाओं को छोड़कर) प्रकाश प्रतिबन्धित रहेगा। यह अभ्यास नागरिकों को सम्भावित आपातकालीन परिस्थितियों जैसे कि हवाई हमले या बड़े आपदाओं की स्थिति में सतर्क रहने और त्वरित प्रतिक्रिया तैयार करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। वे ब्लैकआउट के समय सावधानी बरतें। अपने घरों/प्रतिष्ठानों आदि की लाईट/प्रकाश/इनवर्टर आदि के प्रकाश को देश हित में बन्द रखें, जिससे प्रकाश बाहर दिखाई न दें। हवाई हमले का रेड सिग्नल 2 मिनट तक ऊंची-नीची आवाज में सायरन बजाया जाता है तथ...