हापुड़, मई 8 -- ब्रजघाट। मुक्ति धाम ब्रजघाट में बनारस की तर्ज पर होने वाली गंगा मैया की आरती में बुधवार को परिवर्तन कर दिया गया। मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट के मद्देनजर ब्रजघाट पर गंगा मैया की आरती एक घंटा पहले की गई। गंगा सभा आरती समिति की आपात बैठक हुई। इसमें भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में की सर्जिकल स्ट्राइक के साथ ही बुधवार देर शाम को होने वाले मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट के मद्देनजर गंगा मैया की आरती में बदलाव किया गया। गंगा सभा आरती समिति के अध्यक्ष अशोक नागर, महामंत्री पंडित विष्णु दत्त नागर, कोषाध्यक्ष संजय रस्तोगी, संचालक कपिल शर्मा, श्री गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष विनय मिश्रा, मुख्य पुजारी योगेंद्र पहलवान, कुलदीप शर्मा, अशोक यादव द्वारा सर्वसम्मति के आधार पर आरती के समय में बदलाव का निर्णय लिया गया। इसके चलते संध्याकालीन आरती को एक घंटा...