आजमगढ़, जनवरी 21 -- आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को 23 जनवरी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जन्मदिवस पर नागरिकों को हवाई हमले, प्राकृतिक आपदा से सुरक्षा के लिए होने वाली मॉकड्रिल की तैयारियों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि ब्लैकआउट मॉक ड्रिल का आयोजन हवाई हमले के दौरान कम जनहानि को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के हवाई हमले की सूचना मिलने पर रात के समय घरों में प्रकाश की व्यवस्था बाधित रखें। इमरजेंसी के लिए हमेशा तैयार रहें। हवाई हमले से अपने क्षेत्र के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान, आवास, सड़क तथा जनता को सुरक्षित रखने के लिए उनकी प्रकाश व्यवस्था (विद्युत) को बंद रखना ब्लैकआउट कहलाता है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा 23 जनवरी को शाम छह बजे मॉक एक्सरसाइज स्थ...