गंगापार, मई 9 -- भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव को लेकर मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज करछना में शुक्रवार को बच्चों ने मॉक ड्रिल किया। प्रधाननाचार्य मदन मोहन शंखधर ने बताया कि सेना कभी युद्ध नहीं चाहती। युद्ध करना जब विवशता हो जाए तो इसी तरह दुश्मन को नेस्तनाबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। बच्चों द्वारा मॉक ड्रिल करके युद्ध जैसी स्थिति में सायरन बजने पर, गोलाबारी होने पर किस तरह सुरक्षा उपाय किया जाए। समाज में सैनिकों के प्रति सैनिकों का मनोबल बढ़ाने में नागरिकों द्वारा शत् प्रतिशत सहयोग किया जाय। युद्ध जैसी स्थिति में आज हर घर से एक-एक युवा मरने मिटने को तैयार रहे। मॉक ड्रिल के माध्यम से बच्चों ने अपने आप को झाड़ियों, पत्तियों के माध्यम से ढककर रखा। विद्यालय में गोलाबारी होने की स्थिति में क्राउलिंग करके किस तरह सुरक्षित स...