प्रयागराज, मई 8 -- गृह मंत्रालय के निर्देश पर आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए हुए ब्लैक आउट में प्रयागराज वासियों ने कदम से कदम मिलाया। शाम सात बजे जैसे ही सायरन की आवाज सुनाई दी तो मोहल्लों, भवनों और प्रतिष्ठानों में भी उसी समय अंधेरा छा गया। आम नागरिकों को ब्लैक आउट का निर्देश नहीं था, केवल अपील की गई थी, इसके बाद भी शहरियों ने खुद से अपने भवनों में बिजली के स्विच ऑफ कर दिए। बस अड्डे से लेकर रेलवे स्टेशन परिसर में अंधेरा ही दिखा। सड़कों की स्ट्रीट लाइटें बुझ गईं, ट्रैफिक सिग्नल बंद कर दिए गए। कुछेक सड़कों पर सिर्फ सन्नाटा पसरा दिखा। शाम सात बजे ब्लैक आउट के बाद आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने शहर का जायजा लिया, पेश है रिपोर्ट...। सिविल लाइंस थाने में छा गया अंधेरा सिविल लाइंस पुलिस ने पहल की। शाम को सात बजे इंस्पेक्टर राम आश्रय यादव न...