मुरादाबाद, अगस्त 28 -- महानगर वासियों को करीब दो सप्ताह और सड़कों पर आवारा कुत्तों के आतंक से जूझने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। कुत्तों को पकड़ने के लिए चयनित कंपनी जांच-पड़ताल में ब्लैकलिस्टेड निकली। नगर आयुक्त के निर्देश पर अब नए सिरे से कंपनी के टेंडर निकाला जाएगा। उन्होंने टेंडर निकालने की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए हैं। नौ जुलाई को कंपनी का टेंडर निरस्त कर दिया गया था तभी से नसबंदी और कुत्ता पकड़ने का कार्य रुका हुआ है। महानगर की सड़कों पर लगभग 50 हजार आवारा कुत्ते घूम रहे हैं जो लोगों को शिकार बनाते हैं। जिला अस्पताल में एंटी रैबीज के लिए मारा मारी चल रही है। छह अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैनाठेर क्षेत्र में बनाए गए आधुनिक एबीसी सेंटर का उद्घाटन किया था। इसमें एक साथ 232 आवारा कुत्तों को...