नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- अमेरिका की एक टेलीकॉम कंपनी के सीईओ बंकिम ब्रह्मभट्ट पर फ्रॉड करने के आरोप लगे हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने गुरुवार को बताया कि दुनिया के सबसे बड़े निवेश समूह ब्लैकरॉक की निजी ऋण निवेश शाखा- HPS इन्वेस्टमेंट पार्टनर्स और अन्य लेंडर्स को निशाना बनाकर 50 करोड़ डॉलर का घोटाला किया गया है। इस घोटाला के आरोप बंकिम ब्रह्मभट्ट पर लगे हैं, जो भारतीय मूल के अधिकारी हैं।बंकिम ब्रह्मभट्ट के खिलाफ मामला क्या है? अगस्त में दायर मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि HPS ने ब्रह्मभट्ट की कंपनियों को इस शर्त पर ऋण दिया था कि वे ग्राहकों द्वारा बकाया लाखों डॉलर को ऋण के बदले संपार्श्विक के रूप में गिरवी रखें। ऋणदाताओं ने अब आरोप लगाया है कि ब्रह्मभट्ट की कंपनियों पर उनका 50 करोड़ डॉलर से अधिक बकाया है। ब्लैकरॉक ने यह भी दावा किया है कि जब ...