मऊ, अक्टूबर 7 -- पूराघाट। कोपागंज थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी में आई मामी का नहाते हुए वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और फिर शारीरिक शोषण करने का आरोप पीड़िता ने लगाया। बताया कि आरोपी युवक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पिछले एक वर्ष से शोषण कर रहा था और पैसे भी वसूलता रहा। पीड़िता ने बताया कि जब उसने युवक से यह सब बंद करने को कहा तो उसने जान से मारने की धमकी दे डाली। थकहार कर पीड़िता ने अपने परिजनों को सारी बात बताई। परिजनों ने जब आरोपी से वीडियो डिलीट करने को कहा तो वह बदतमीजी पर उतर आया। आखिरकार महिला ने साहस जुटाकर कोपागंज थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी रविन्द्र नाथ राय ने बताया कि जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...