मुख्य संवाददाता, जुलाई 4 -- यूपी के आगरा में बीए की छात्रा से गैंगरेप और ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। अन्य की तलाश की जा रही है। मुकदमे में आरोपियों के परिजन भी नामजद हैं। उन पर धमकाने का आरेाप है। छात्रा भयभीत है। उसने कॉलेज जाना छोड़ दिया है। आरोपित के पास छात्रा के अश्लील फोटो और वीडियो थे। उन्हें वायरल करने की धमकी देकर दो लाख रुपये की रंगदारी भी वसूली थी। मामला सदर थाना क्षेत्र का है। छात्रा के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस को बताया कि बेटी कॉलेज जाती थी। रास्ते में नैनाना जाट निवासी गजेंद्र व आकाश बेटी को परेशान करते थे। उसका पीछा करते थे। आरोपियों ने बेटी को माफी मांगने के बहाने बुलाया था। उसके साथ फोटो खींच लिए। फोटो एडिट करके अश्लील बना लिए। उन्हें वायरल करने की धमकी देकर बेटी को ब्लैकम...