शाहजहांपुर, फरवरी 20 -- वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने दंपित को गिरफ्तार किया था। गुरुवार को पुलिस ने दंपति को जेल भेज दिया। बताया दें कि बंडा थाना क्षेत्र के भाबी गांव के रहने वाले मंगल सिंह ने पुवायां कोतवाली में सुखदेव सिंह और उसकी पत्नी रमनदीप कौर और उसके रिश्तेदार गुरविंदर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। कोतवाल हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में सुखदेव सिंह और उसकी पत्नी रमनदीप कौर को गिरफ्तार किया है। उनका एक साथी फरार है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह लोग लोगों का वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर रंगदारी मांगते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...