संतकबीरनगर, नवम्बर 3 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की एक महिला का नहाते समय युवक द्वारा चोरी-छिपे वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर उसे उड़ीसा भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। महिला ने आरोप लगाया था कि शारीरिक संबंध बनाने के साथ ही ही उसे देह व्यापार में धकेलने की कोशिश की गई। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपितों पर दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। पीड़िता ने तहरीर में बताया कि आरोपी युवक उसके घर अक्सर आता-जाता था। इसी दौरान उसने मौका पाकर उसका स्नान करते हुए वीडियो बना लिया। बाद में उसने वीडियो वायरल करने और बच्चों के हत्या की धमकी देकर उसे अपने साथ उड़ीसा ले गया। वहां कई बार शारीरिक संबंध बनाया। जबरन देह व्यापार करने का दबाव बनाया। विरोध करन...