संवाददाता, जून 25 -- मदरसे में पढ़ने वाले नाबालिग छात्र से कुकर्म के आरोप में बरेली पुलिस ने हाफिज की पढ़ाई कर रहे हैदरी दल के एडमिन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हैदरी दल के एडमिन और हाफिज की पढ़ाई कर रहा नवी हसन अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लंबे समय से छात्र को ब्लैकमेल कर कुकर्म कर रहा था। उसके मोबाइल में छात्र से कुकर्म के 40 वीडियो मिले हैं। एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बताया कि आरोपी नवी हसन ने शाहजहांपुर के तिलहर स्थित मदरसा गुलशने मुस्तफा में धार्मिक पढ़ाई के दौरान नाबालिग छात्र से कुकर्म किया था और डरा धमकाकर उसका वीडियो बना लिया। इसके बाद वह वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी देकर बार-बार कुकर्म करने लगा। बरेली के फरीदपुर में अपने घर आने पर भी वह छात्र को अपने साथ ले आता था और यहां भी कुकर्म करता था। इस पर छात्न क...