महाराजगंज, नवम्बर 9 -- सिन्दुरिया, हिन्दुस्तान संवाद। सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक पर पर शारीरिक शोषण करने, ब्लैकमेल कर तीन लाख रुपये लेने तथा मोबाइल से अश्लील वीडियो बनाकर सोशल साइट पर डालकर ब्लैक मेल करने का आरोप लगाया है। इस मामले में सिन्दुरिया पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि आरोपी ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के सोनू कन्नौजिया ने पिछले चार साल से फोन से बात कर व प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। मोबाइल से वह अश्लील बातें कर वीडियो बनाया तथा सोशल साइट पर डालने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता रहा। उससे तीन लाख रुपये भी ले लिया। पीड़िता का कहना है कि बीते 29 अक्टूबर को उसके घर में जबरजस्ती घुस गया तथा दु...