समस्तीपुर, अगस्त 7 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के वीरसहिया वार्ड 6 निवासी मुंशीलाल सिंह के पुत्र प्रदीप कुमार ने ब्लैकमेल कर पैसा ऐंठने का आरोप लगाते हुए थाना में एक आवेदन दिया है। इसमें उसने बताया है कि 30 व 31 जुलाई की रात अज्ञात नंबर से मेरे विडियो कॉल आया। फोन उठाने पर एक वस्त्रहीन लड़की ने कहा तुम्हारा वीडियो 50 सेकंड का बन गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर देंगे नहीं तो स्कैनर भेजते हैं 500 रुपया भेजो। इस तरह से लगातार तीन बार कॉल आया। इसमें कोई अपने को दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बन कर गिरफ्तारी कर भय दिखाने लगा। और उसने भयभीत होकर तीन बार में मोटी रकम ट्रांसफर कर दिया। पीड़ित ने गुहार लगायी है कि कोई उसे बड़ी मुसीबत में डालने की साजिश रच रहा है। साथ ही भयादोहन कर रुपये भी ऐंठ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...