सासाराम, जुलाई 22 -- डेहरी, एक संवाददाता। तिलौथू थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने स्थानीय थाने में अपने ही गांव के एक युवक के विरुद्ध ब्लैकमेल किए जाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष विद्याभूषण ने बताया कि महिला ने आवेदन में कही है कि गांव का ही लड़का जीतू यादव घर में बेड के नीचे छुपा था। सुबह में सोकर उठी तो उसे बेड के नीचे देखकर शोर मचायी। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को कॉल कर दरवाजे में ताला बंद कर दिया। किंतु पुलिस के पहुंचने से पहले ही खिड़की का दरवाजा तोड़कर आरोपित भाग निकला। बताया पीड़िता की 19 वर्षीय पुत्री को इंस्टाग्राम पर फोटो डालकर ब्लैकमेल करने लगा। घर वालों को मारने की धमकी भी दी है। कहा जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...