अमरोहा, अक्टूबर 30 -- अवैध संबंध में ब्लैक मेलिंग से तंग आकर प्रेमी ने रीना की हत्या की थी। आरोपी के दावे के मुताबिक आठ हजार रुपये प्रतिमाह व दीपावली पर 20 हजार रुपये लेने के बाद रीना तीन लाख की और डिमांड कर रही थी। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार करते हुए यह खुलासा किया है। आरोपी से आला कत्ल के संग रीना का टूटा हुआ मोबाइल व उसकी चुनरी आदि सामान बरामद हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने 24 घंटे के भीतर घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 15 हजार रुपये का पुरस्कार दिया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव हथियाखेड़ा के नजदीक अलीगढ़ मार्ग किनारे मंगलवार सुबह महिला का गला कटा हुआ शव बरामद हुआ था। करीब तीन घंटे बाद शव की शिनाख्त नगर के मोहल्ला कोट पूर्वी कुम्हारान निवासी 35 वर्षीया रीना उर्फ संगीता पत्नी कुंवरपाल सैनी के रूप में हुई थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम ...