सहारनपुर, अगस्त 29 -- थाना जनकपुरी क्षेत्र निवासी एक युवती की एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से अश्लील फोटो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने का मामला सामने आया है, जिससे परेशान होकर युवती ने खुदकशी का किया है। लड़की की मां की तहरीर पर पुलिस ने गुरुवार को युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं। युवती की मां ने दर्ज कराए मामले में बताया कि बेटी की जान पहचान कोतवाली मंडी क्षेत्र के रहने वाले एक युवक से हुई थी। वह अवैध संबंध और एक लाख रुपये देने का दबाव बनाता रहा। रुपये नहीं देने पर वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने लगा। युवक से परेशान होकर बेटी मानसिक तनाव में रहने लगी, लेकिन आरोपी बेटी को लगातार ब्लैकमेल करता रहा। आरोपी एआई से बेटी की अश्लील फोटो बनाकर इंस्टाग्राम पोस्ट की। इससे युवती...