आदित्यपुर, फरवरी 15 -- आदित्यपुर। आदित्यपुर की रहनेवाली सोनाली यादव ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोनाली ने यह कदम उसके पड़ोस में रहनेवाला संजीत पटेल नामक युवक द्वारा एकतरफा प्रेम की वजह से किया है। आरोपी युवक संजीत ने सोनाली को इतना टार्चर कर दिया कि सोनाली मौत को गले लगा ली। अब पुलिस सोनाली के सोसायट नोट के आधार पर आरोपी संजीत पटेल के साथ उसके परिवार के छ: लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। हालांकि सोनाली की मौत के बाद से ही आरोपी पुरा परिवार के साथ घर में ताला लगाकर फरार हो गया है। पुलिस ने मृतक सोनाली के पिता दीपक यादव के बयान के आधार पर आरोपी युवक समेंत परिवार के छ: लोगो पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दिये बयान में मृतक के पिता दीपक यादव ने बताया कि बीती रात 8.30 बजे सोनाली खाना खाकर अपने कमर...