नोएडा, अप्रैल 22 -- नोएडा, संवाददाता। नया गांव में तीन सप्ताह पहले युवक के खुदकुशी करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। युवक के पिता ने एक युवती समेत पांच लोगों पर बेटे को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया है। आरोपी उससे अवैध रूप से पांच लाख रुपये की मांग कर रहे थे। मैनपुरी के दौलतपुर गांव निवासी राम सेवक ने पुलिस को बताया कि उनका बेट शिवम उर्फ शिवनाथ सिंह नोएडा की कंपनी में काम करता था। मैनपुरी के अमरपुर गांव की रहने वाली मोहिनी कुमारी ने किसी तरह से शिवनाथ से नजदीकी बढ़ानी शुरू की। इसके बाद शिवनाथ ने नौकरी छोड़ दी और वह नोएडा के नया गांव में किराये पर रहने लगा। शिवनाथ ने अपना काम शुरू कर दिया। मोहिनी भी गुरुग्राम में माता-पिता के साथ रहने लगी। आरोप है कि इसके बाद मोहिनी ने फोन के जरिये शिवनाथ को ब्लैकमेल करना शुरू...