अयोध्या, अगस्त 5 -- अयोध्या संवाददाता। नगर कोतवाली के जनौरा स्थित गिरजापुरम कॉलोनी निवासी रूपेश कुमार सिंह ने इकलौते पुत्र की मौत के पीछे ब्लैकमेलिंग की आशंका जताई है। प्रकरण की उच्चस्तरीय जाँच के लिए प्रयास तेज कर दिया है। फिलहाल पीड़ित पिता ने साइबर क्राइम थाना पुलिस से संपर्क कर पुत्र से संपर्क करने वालों और रकम लेने वालों का ब्यौरा उपलब्ध कराने की गुहार की है। पीड़ित पिता का कहना है कि 24 जुलाई को पुत्र उत्कर्ष सिंह ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया था। दर्शननगर से रेफर किये जाने के बाद इलाज के दौरान अगले दिन लखनऊ के एक निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी। घटना के समय वह अपने मित्र एडवोकेट दिनेश कुमार सिंह के बेटे का एडमिशन कराने के लिए जयपुर गए हुए थे। घटना के चार दिन बाद उत्कर्ष के मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल कर पैसे की मांग की गई। हालाँकि...