कौशाम्बी, अप्रैल 13 -- सरायअकिल थाना क्षेत्र की एक महिला की एडिटेड फोटो वायरल करने की धमकी देकर पड़ोसी युवक ने रुपयों की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर उसकी आपत्तिजनक फोटो इंस्टाग्राम पर वायरल कर दी। इससे पहले आरोपी ने कॉल और मैसेज करके भी परेशान किया। पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सरायअकिल क्षेत्र की महिला ने बताया कि पड़ोसी मोहल्ले के युवक ने कहीं से उसका मोबाइल नंबर हासिल कर लिया। इसके बाद कॉल और मैसेज करके परेशान करने लगा। अक्सर वह अश्लील मैसेज भेजता था। फोन पर भी गंदी बातें करता था। इसी बीच किसी तरह से उसने एक फोटो हथिया ली। इसके बाद उसे एडिट करके आपत्तिजनक बनाया। फोटो वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की मांग करने लगा। आरोपी ने किसी से भी शिकायत करने पर फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी थी। इसलिए, ...