नई दिल्ली, मार्च 24 -- यूपी के भदोही के एक सरकारी अस्पताल में नर्स को ब्लैकमेल करके रेप करने और फिरौती की नीयत से उसका अश्लील वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर डालने का मामला सामने आया है। अब युवती मुंह छिपाते फिर रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि इस संबंध में नर्स के पिता की तहरीर पर आरोपी सूरज कुमार गौतम और उसके दो अन्य साथियों धीरज मौर्या व विनोद मौर्या के खिलाफ रविवार को सुरयावा थाने में मामला दर्ज किया गया। सुरयावा थाने के निरीक्षक अजित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जोधापुर गांव के निवासी गौतम ने पूर्व में साथ पढ़ाई कर चुकी युवती से दोस्ती की और यौन संबंध बनाकर अश्लील वीडियो बनाई और फोटो खींचीं। उन्होंने बताया कि नर्स के पिता ने जौनपुर जिले की कोतवाली में मामला दर्ज कराया और जांच जारी है। श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी गौतम न...