रांची, नवम्बर 28 -- कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा अंचल के राजस्व उप निरीक्षक एवं प्रभारी अंचल निरीक्षक दीपक कुमार कुजूर की लिखित शिकायत पर जिले के पत्रकार सोनू अंसारी और विश्वकर्मा उरांव उर्फ विशु के खिलाफ कर्रा थाना में मामला दर्ज किया गया है। दोनों पर ब्लैकमेलिंग, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, सोशल मीडिया पर झूठी खबर फैलाने और अंचल कार्यालय की छवि खराब करने का आरोप लगाया गया है। शिकायत में आरोपों की जांच के बाद अंचल अधिकारी, कर्रा द्वारा थाना प्रभारी को औपचारिक पत्र भेजा गया, जिसके आधार पर दोनों के खिलाफ बीएनएस 2023 की धारा 221, 308, 351, 352, 356 और 3(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज एफआईआर के अनुसार, घटना 18 नवंबर 2025 की है, जब एक चैनल के पत्रकार सोनू अंसारी और उनके साथ विश्वकर्मा उरांव कर्रा अंचल कार्यालय पहुंचे थे। आरोप है कि का...