मुंगेर, सितम्बर 19 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि आदर्श थाना जमालपुर क्षेत्र के रामपुर में बीते दिनों एक छात्रा ने छत से कूदकर जान देने मामले में आरोपी व ब्लैकमेटर ट्यूटर रवि कुमार तक जमालपुर पुलिस तीसरे दिन भी नहीं पहुंच पायी है। ब्लैकमेलर ट्यूटर रवि अपने परिवार के साथ शहर छोड़ फरार है। इधर, अनुशंधानकर्ता एएसआई लवली कुमारी घटना की जांच में जुटी है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। इस बावत एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित के बयान के अनुसार हर पहलुओं की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि ठोस सक्ष्य को जुटाया जा रहा है। हालांकि मृतका का मोबाइल भी खंगाला जा रहा है। गौरतलब है कि मृतका की मां ने थाने में आवेदन देकर ट्यूटर व उनके परिजनों को आरोपी बनाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...