सिमडेगा, नवम्बर 22 -- ब्लैकबोर्ड में लिख विधायक ने बच्चों को पढ़ाया सवाल-जवाब कर उनके ज्ञान, सोच और आत्मविश्वास को भी परखा सिमडेगा, प्रतिनिधि। शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि विकसित करने के उद्देश्य से विधायक भूषण बाड़ा जीईएल मध्य विद्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ बच्चों को पढ़ाया बल्कि उनसे सवाल-जवाब कर उनके ज्ञान, सोच और आत्मविश्वास को भी परखा। कक्षा में प्रवेश करते ही बच्चों के बीच उत्साह का माहौल बन गया। विधायक ने ब्लैकबोर्ड पर विभिन्न विषयों से जुड़े प्रश्न लिखे और बच्चों को बारी-बारी से जवाब देने के लिए बुलाया। विधायक भूषण बाड़ा ने गणित, सामान्य ज्ञान और नैतिक शिक्षा से जुड़े सरल प्रश्न पूछकर बच्चों की समझ को परखा। उन्होंने बच्चों से भविष्य में क्या बनने की इच्छा है, इस पर भी बातचीत की। कई ...