बिहारशरीफ, सितम्बर 24 -- ब्लैकबेरिज मेंसवेयर एक्सक्लूसिव शोरूम अब बिहार शरीफ में फोटो: ब्लैकबेरिज: बिहारशरीफ के रांची रोड स्थित ब्लैकबेरिज का एक्सक्लूसिव शोरूम, इसकी ग्रैंड लॉन्चिंग 26 सितंबर शुक्रवार को होगी। बिहारशरीफ। शहर के रांची रोड स्थित ब्लैकबेरिज शोरूम की शुरुआत 26 सितंबर शुक्रवार को होगी। शोरूम की ग्रैंड लॉन्चिंग निदेशक आकाश कुमार एवं पूजा कुमारी के द्वारा की जाएगी। बिजनेस मैनेजर सुधीर कुशवाहा ने बताया कि पूरी तरह वातानुकूलित भाव शोरूम में ग्राहकों के लिए सभी रेंज में ब्लेजर, थ्री व टू-पीस सूट्स, जींस, टी-शर्ट, पैंट, शर्ट, टाइ, बेल्ट, रुमाल विभिन्न आकर्षक डिजाइन में पेश किए गए हैं। मेंसवियर रेडीमेड की पूरी श्रृंखला के साथ ही सीनियर पर्सनालिटी के लिए क्लासिक फीट के सभी रेंज उपलब्ध होंगे। मालूम हो कि ब्लैकबेरिज कंपनी की शर्ट को भार...