नई दिल्ली, मई 7 -- बीते दिनों पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को चुन-चुनकर निशाना बनाया है। इस 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद सीमा पर तनाव बढ़ गया है और सभी सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया है। नागरिकों के लिए भी मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट ड्रिल के लिए तैयार रहना चाहिए और सरकार इनकी घोषणा कभी भी कर सकती है। आइए बताएं कि इस मौके पर आपको क्या करना है और अपने गैजेट्स के साथ क्या करना होगा। ब्लैकआउट ड्रिल एक सुरक्षा व्यवस्था है, जिसे युद्ध या फिर एयर स्ट्राइक और आपात स्थिति में लागू किया जा सकता है। इसमें बड़ी जिम्मेदारी नागरिकों की होती है और उन्हें तैयार रहना चाहिए। ब्लैकआउट में रात के वक्त पूरी तरह अंधेरा कर दिया जाता है, जिससे दुश्मन को लोकेशन का पता ना चल सके और वह एयर अटैक की स्थिति में रिहाइशी इलाकों को ...