गाज़ियाबाद, मई 3 -- लोनी। लोनी बॉर्डर थानाक्षेत्र के वार्ड-40 विकास कुंज कॉलोनी में ब्लैक आउट के विरोध पर सभासद के साथ धक्का-मुक्की का मामला सामने आया है। 30 अप्रैल के मामले में पुलिस ने 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। वार्ड सभासद देवेंद्र पाल ने बताया कि वक्फ कानून को लेकर विरोध जताने के लिए धर्म विशेष की ओर से ब्लैक आउट का आह्वान किया गया था। पीड़ित ने बताया कि 30 अप्रैल की शाम को वह लक्ष्मी गार्डन कॉलोनी स्थित अपनी हार्डवेयर की दुकान पर थे। तभी दूसरे समुदाय के करीब 250 लोग पहुंचे और दुकान के पास लगी हाईमास्ट लाइट को बंद करने के लिए कहा। उन्होंने लाइट बंद न करने की बात कही तो आरोपियों ने उनसे अभद्रता की। विरोध करने पर धक्का-मुक्की भी की गई। इसके बाद आरोपी धमकी देकर चले गए। इसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर शिकायत दी। एसीपी अ...