फरीदाबाद, मई 10 -- पलवल, वरिष्ठ संवाददाता। युद्ध के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। लोगों को आपातकाल परिस्थिति के मद्देनजर नागरिक सुरक्षा तंत्र व राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जागरूक किया जा रहा है। राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर लोगों से सजग एवं सतर्क रहने की अपील की गई है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन एवं उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि जिले में ब्लैकआउट जैसी स्थिति आने पर लोगों को पेनिक होने और घबराने की अपेक्षा जागरूक नागरिक होने का परिचय देते हुए प्रशासन का सहयोगी बने रहने की अपील की। लोगों के लिए एडवाइजरी उपायुक्त डाॅ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि यदि जरूरत होती है तो प्रशासन की ओर से किए जाने वाले ब्लैकआउट के दौरान कुछ सावधानियां बरतें। इस दौरान लोग घर के अंदर...