नई दिल्ली, मई 9 -- पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव इस कदर बढ़ गया है कि हालात युद्ध जैसे बन गए हैं। गुरुवार को पाकिस्तान की तरफ से अमृतसर और पंजाब के अन्य सीमावर्ती इलाकों में मिसाइल दागीं गईँ। हालांकि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने मिसाइलों को आसमान में ही तबाह कर दिया। वहीं शुक्रवार रात भारत ने जवाबी कार्रवाई की जिससे पाकिस्तान के होश उड़ गए। पाकिस्तान की बौखलाहट को देखते हुए पंजाब, राजस्थान और गुजरात के सीमावर्ती इलाकों में आपातकाल जैसे आदेश लागू कर दिए गए हैं। कई शहरों में ब्लैकआउट और कर्फ्यू जैसी स्थिति है। राजस्थान में बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर और जोधपुर में आधी रात से सुबह के 4 बजे तक ब्लैकआउट लगाया गया था। बाद में इसका टाइम अपडेट किया गया और इसे रात में 9 बजे से ही लागू कर दिया गया। यहां के लो...