वाराणसी, जुलाई 13 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। कबीरचौरा स्थित महिला अस्पताल में प्रसव के दौरान मृत नवजात की पोस्टमार्टम रिपोर्ट रविवार को आई। रिपोर्ट के अनुसार शिशु की मौत सर्जरी के ब्लेड से नहीं बल्कि गर्भ में ही हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इंट्रा यूटेराइन डेथ (गर्भाशय में मृत्यु) की पुष्टि हुई। पड़ाव निवासी अनीसुर्रहमान की पत्नी शबनम का शुक्रवार को कबीरचौरा स्थित महिला अस्पताल में सिजेरियन प्रसव हुआ था। इस दौरान नवजात की मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप था कि डॉक्टर की लापरवाही से बच्चे को सर्जरी के ब्लेड से जख्म लग गया। जिससे उसकी मौत हो गई। इसपर अस्पताल में जमकर हंगामा भी किया था। महिला अस्पताल की एसआईसी डॉ. नीना वर्मा ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी और एसआईसी डॉ. नीना वर्मा ने कहा कि बच्चा गर्भाशय से...