कुशीनगर, अगस्त 25 -- पडरौना, निज संवाददाता। रामकोला थाना क्षेत्र के राजपुर सेमरा गांव से रगड़गंज जा रहे मार्ग पर बने पुलिया के नीचे एक युवक अधमरा हाल में मिला था। उसका इलाज पुलिस की देखरेख में मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में चल रहा है। इस मामले का खुलासा करते हुये हत्या का प्रयास करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसने शादी गलत कराने के लिए अक्सर गाली देने वाले को दारू पिलाकर जानलेवा हमला कर मरा समझ पुलिस के नीचे फेंक दिया था। प्रभारी निरीक्षक रामकोला राज प्रकाश सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि रामकोला थाना क्षेत्र के राजपुर सेमरा गांव से रगड़गंज जा रहे रोड पर बने पुलिया के नीचे पिछले 19 अगस्त को एक युवक घायल अवस्था में मिला था। उसके गले व हाथ व पैर पर धारदार हथियार से हमला कर चोट पहुंचाया गया था। घायल व्यक्ति की पहचान ह...