रांची, फरवरी 25 -- झारखंड में JAC बोर्ड के दसवीं कक्षा के दो विषयों के पेपर लीक होने के मामले को लेकर झारखंड पुलिस के महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने बड़ा खुलासा किया है। डीजीपी का कहना है कि बोर्ड पेपर को चुराने वाले मुख्य आरोपी समेत दस आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। साथ ही पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि पेपर किस दिन और किस तरीके से लीक हुआ था। उन्होंने बताया कि पेपर को परीक्षा के करीब हफ्तेभर पहले एक ट्रक से चुराया गया था। पेपर लीक से जुड़ी जानकारी देते हुए प्रदेश के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया 'कोडरमा पुलिस ने इस मामले में बहुत अच्छा काम किया है। कड़ी दर कड़ी करते-करते करीब 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। आखिर में पता चला कि यह पेपर गिरिडीह में 7 तारीख को किसी व्यक्ति के द्वारा एक ट्रक में जा रहे सामान को ब्लेड से काटकर निक...