झांसी, दिसम्बर 19 -- गुजरे दिनों झांसी से उरई जा रही एक बस में सवार मुसाफिर के सूटकेस में शातिर चोरों ने ब्लेड मारकर करीब दो लाख रुपए के जेवर पार कर दिए। वहीं पुलिस सीमा विवाद में उलझी है और पीड़ित चक्कर काट रहा है। उसने आईजीआरएस के माध्यम से झांसी में अफसरों से शिकायत की है। मामला 3 दिसंबर का बताया जा रहा है। बीती 3 दिसंबर को झांसी बस स्टैंड से उरई के लिए अशोक कुमार प्रजापति अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हुए थे। सफर के दौरान शातिर चोरों ने चलती बस में उनके सूटकेस को ब्लेड से काट दिया। उन्होंने बताया कि बदमाश सूटकेस के अंदर रखे करीब 2 लाख रुपये नकद, एक सोने का हार, एक मंगलसूत्र, एक सोने की चेन और तीन सोने की अंगूठियां चोर लेकर फरार हो गए। उरई पहुंचने पर जब उन्होंने अपना सामान देखा तो सूटकेस कटा हुआ मिला और क...